नगर निगम की टीम ने चलाया सेनेटाइजेशन अभियान
- सहारनपुर में क्षेत्र को सेनेटाइज करती नगर निगम की टीम।
सहारनपुर [24CN] । नगर निगम की टीम ने सहायक नगरायुक्त अशोकप्रिय गौतम के निर्देशन में हसनपुर रोड पर सेनेटाइजेशन का काम किया तथा जगह-जगह दवाइयों का छिडक़ाव भी किया ताकि पूरे क्षेत्र को विसंक्रमित किया जा सके। महानगर में लॉकडाउन के दौरान आज नगर निगम की टीम द्वारा सहायक नगरायुक्त अशोकप्रिय गौतम के निर्देशन में हसनपुर रोड पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया।
इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा जगह-जगह चूने व दवाई का छिडक़ाव किया गया जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके। इस दौरान नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने बताया कि सहायक नगरायुक्त अशेाकप्रिय गौतम के निर्देशन में सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में सफाई व सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी पर विजय पाई जा सके।