स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर निगम ने फिर कसी कमर
- सहारनपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक करते नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह।
सहारनपुर [24CN]। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर निगम ने एक बार फिर कमर कस ली है। सहारनपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन लाने के लिए नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की समीक्षा करते हुए अधिकारियों एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में लगी टीमों को निर्देश दिये कि वें उन कमियों को पूरा करने की दिशा में काम करें जिनके कारण नगर निगम रैंकिंग में पिछड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि सहारनपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन लाना है, तो शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन और जन जागरूकता अभियान चलाना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए एम.आर.एफ. सेन्टरों पर कूड़े का निस्तारण कर शहर से कूड़ाघरो को समाप्त करने का प्रयास करें।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने महानगर के लोगों से अपील की कि वे कूड़ा-कचरा घरों के आस-पास खाली प्लाटो, नाले-नालियों और सड़कों पर न डालकर नगर निगम के कर्मचारियों को दें। उन्होंने लोगो से पॉलीथिन का प्रयोग न करने की भी अपील की। उन्होंने वेस्ट बिल्डिंग मैटेरियल के निस्तारण के लिए प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाने की औपचारिकताओं को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि जिन घरों में सेप्टिक टैंक हैं स्वच्छता मित्र चौंलेंज के अन्तर्गत उन घरों की जियो टैंगिंग करायी जायेगी।
सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि महानगर की सात कालोनियों पैरामाउन्ट, ग्रीन पार्क, पूजा एन्क्लेव, भगवती कालोनी व इन्द्रप्रस्थ आदि को कूड़ा मुक्त कर दिया गया है तथा शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए प्रथम चरण में सात वार्डों को कूड़ा मुक्त करने के प्रयास किये जा रहे है। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के मौ. इन्तजार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए शहर में 35 सार्वजनिक शौचालय, 10 पिंक शौचालय और लगभग 30 यूरिनल बनाये जाने प्रस्तावित है।
