शहर को जलभराव से मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास होगा: नगरायुक्त

शहर को जलभराव से मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास होगा: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में वार्ड 26 मानकमऊ उत्तरी में पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण करते नगरायुक्त संजय चौहान।

सहारनपुर। महानगर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए पूरे शहर का सर्वे कराया जाए और उसके हिसाब से शहर में डेऊनेज सिस्टम विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य कराया जाए। नगरायुक्त ने अधिकारियों को सर्वे के लिए प्रोफेशनल कंपनी से सम्पर्क करने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त संजय चौहान वार्ड 9 व वार्ड 26 स्थित पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या से शहर को मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। नगरायुक्त संजय चौहान निगम के निर्माण, स्वास्थय व जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ आज दोपहर वार्ड 26 मानकमऊ उत्तरी के प्रकाशलोक पहुंचे। जेडएसओ राजीव चौधरी ने बताया कि प्रकाशलोक नाले के पास पम्प स्थापित किया गया है, वहां वार्ड 26 के अलावा वार्ड 18 का भी पानी आता है जिसे सामान्य दिनों में भी पम्प चलाकर पानी को राजबाहे में डाला जाता है। यदि पम्प न चलाया जाए तो वहां पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

जेडएसओ ने बताया कि बरसात के दिनों में नाले का पानी वापिस होता है और कॉलोनी में जलभराव हो जाता है। नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उस क्षेत्र से जल निकासी के लिए क्षेत्रीय पार्षद के साथ समन्वय बनाते हुए नाला निर्माण की संभावना तलाश करें। फिलहाल कच्चा नाला बनाया जाए और यदि जलभराव से निजात मिलती है तो बाद में उसे पक्का करा दिया जायेगा। नगरायुक्त ने उस क्षेत्र में जलभराव न हो, इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद वीरेन्द्र उपाध्याय भी मौजूद रहे। इसके बाद नगरायुक्त वार्ड 9 के बासट फुटा रोड स्थित मनोहरपुर चौक नाले पर पहुंचे और वहां स्थापित अस्थायी पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि उक्त नाले में वार्ड 9 के अलावा वार्ड 25 व वार्ड 4 सहित कई क्षेत्रों का पानी आता है। करीब साढेघ् तीन सौ मीटर नाले का पिछला हिस्सा काफी ऊपर तक भरा रहता है और थोड़ी वर्षा में ही पानी बाहर आ जाता है। यदि नाले के किनारे थोडेघ् ऊंचे कर दिए जाएं तो क्षेत्र के लोगों को जलभराव से काफी राहत मिल सकती है।

नगरायुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को नाले को अविलंब ऊंचा करने के निर्देश दिए। निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विपुल कुमार ने नगरायुक्त को बताया कि यदि मनोहरपुर चौक से आईटीआई के पीछे तक करीब तीन सौ मीटर नाले का निर्माण कराकर दिल्ली रोड पर निर्माणाधीन नाले से लिंक कर दिया जाए तो उस क्षेत्र की जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि उक्त नाला निर्माण की कार्ययोजना तैयार है, स्वीकृत होने पर कार्य शुरु किया जा सकता है।

नगरायुक्त ने बताया कि उक्त नाला निर्माण कार्ययोजना को पंद्रहवें वित्त से स्वीकृत कराकर कार्य कराने का प्रयास किया जायेगा। नगरायुक्त ने नंदपुरी व अमर शहीद स्कूल के पम्पिंग स्टेशनों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी रमेश चंद गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल, सहायक अभियंता जलकल राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia