नगरायुक्त ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की ली जानकारी

- सहारनपुर में एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण करती नगरायुक्त।
सहारनपुर। शनिवार को वार्ड 22 में धोबीघाट कूड़ाघर व मातागढ़ एमआरएफ सेंटर का नगरायुक्त ने निरीक्षण किया और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन तथा कूड़ा निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने सेंटर पर कचरा पृथक्करण की प्रक्रिया भी देखी। इससे पूर्व उन्होंने धोबीघाट पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगायी गयी एलईडी स्क्रीन का भी निरीक्षण किया।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज सुबह करीब नौ बजे मातागढ़ एमआरएफ सेंटर पहुंची। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए नगर स्वास्थय अधिकारी ने नगरायुक्त को बताया कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल से जुड़े एनजीओ उमंग और फोर्स के अलावा स्पेस के वालंटियर्स घरों से कूड़ा एकत्रित कर सेंटर पर लाते है, यहां गीले और सूखे के रुप में उसे अलग-अलग कर उसका निस्तारण किया जाता है। प्लास्टिक, गत्ता, कागज, आदि सूखे कचरे को पुर्नचक्रण के लिए भेज दिया जाता है। जबकि गीले कचरे से खाद बनायी जाती है। इसके लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर कम्युनिटी कम्पोस्टर भी रखे गए हैं, जिनमें घरों से एकत्रित गीला कचरा एकत्रित किया जाता है जो 90 दिन में खाद में परिवर्तित हो जाता है।
सहायक नगरायुक्त ने बताया कि महानगर में सात एमआरएफ सेंटर अभी कार्य कर रहे है। इससे पूर्व उन्होंने धोबीघाट के कूड़ाघर का भी निरीक्षण किया। नगर स्वास्थय अधिकारी ने बताया कि इस कूड़ाघर पर तीन वार्डो 22, 35 और 46 का कूड़ा एकत्रित होता है। महानगर में ऐसे 27 प्राथमिक कूड़ाघर है जिन पर सड़कों-बाजारों से एकत्रित किया गया कूड़ा लाया जाता है और वहां से उसे डम्पिंग ग्राउण्ड ले जाया जाता है।
नगरायुक्त ने निर्देश दिए कि हर रोज ये सुनिश्चित किया जाए कि सफाई कर्मचारी अपनी बीट पर मौजूद हैं। इस दौरान सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधीक्षण अभियंता यातायात अमरेन्द्र गौतम, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल के अतिरिक्त आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग के अधिकारी मौजूद रहे।