मार्च के बाद शहर में कोई कूड़ाघर दिखाई न दे: नगरायुक्त

मार्च के बाद शहर में कोई कूड़ाघर दिखाई न दे: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर बैठक करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व अन्य।

सहारनपुर [24CN]। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी सफाई निरीक्षकों और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लगे एनजीओ को निर्देश दिए कि वे सहारनपुर को कूड़ा मुक्त करने के लिए युद्ध की तरह काम करें ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सहारनपुर को नंबर वन लाया जा सके। उन्होंने पांवधोई किनारे के कूड़ाघरों सहित शहर के सभी कूड़ाघरों को समाप्त करने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि मार्च तक शहर से सभी कूड़ा घरों को समाप्त करना है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने ब्रहस्पतिवार को लखनऊ से आये स्वच्छ भारत मिशन के सहारनपुर मंडल प्रभारी वैभव पांडेय व निगम के अधिकारियों, सफाई निरीक्षकों व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम मैनेजर तथा एनजीओ वालंटियर्स के साथ सहारनपुर को नंबर वन लाने पर गंभीर विचार मंथन किया। नगरायुक्त ने आईटीसी सुनहरा कल तथा एनजीओ को अपने वालंटियर्स की संख्या बढ़ाने और शत प्रतिशत घरों से कूड़ा कलेक्शन पर जोर दिया। उन्होंने सफाई निरीक्षकों को पांवधोई सहित शहर के सभी कूड़ाघर समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि शहर में मार्च के बाद कोई कूड़ाघर दिखाई नहीं देना चाहिए। नगरायुक्त ने सफाई निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे हर रोज अपने अपने क्षेत्र में अनिवार्य रुप से उन लोगों के चालान करें जो सड़कों व नाले-नालियों में कूड़ा डाल रहे है। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन को ओडीएफ प्लस-प्लस के लिए नये सिरे से जिम्मेदारियां बांटने के निर्देश दिए।

सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि कुछ निजी सफाई कर्मचारी कूड़ा घरों से कूड़ा हटने के बाद कूड़ाघरों पर कूड़ा डाल रहे है। इस पर नगरायुक्त ने उन सफाई कर्मचारियों को नगर निगम की व्यवस्था में समाहित करने पर जोर दिया साथ ही निर्देश दिए कि यदि कोई उसके बाद भी कूड़ा डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने शहर के लोगों और दुकानदारों से एक बार फिर अपील की कि वे अपने घरों और दुकानों में डस्ट बिन रखें अन्यथा कूूड़ा फैलाने पर उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। नगरायुक्त ने शहर से निगम द्वारा रखे गए टूटे डस्टबिन हटाकर नये डस्टबिन रखवाने,सभी सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों को पूरी तरफ साफ रखने के साथ ही जनजागरुकता अभियान युद्ध स्तर पर चलाने के भी निर्देश दिए।

लखनऊ से आये स्वच्छ भारत मिशन के सहारनपुर मंडल प्रभारी वैभव पांडेय ने गत वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में सहारनपुर के पिछडऩे के कारण गिनवाते हुए बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में पिछडऩे के कारण सहारनपुर की रैंकिंग गिरी है। उन्होंने स्वच्छता सोंग विभिन्न गाडिय़ों तथा स्क्रीन पर चलवाने, सफाई सुरक्षा मित्र घटक पर पूरा ध्यान देने तथा कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था के साथ उसके निस्तारण में पूरी तैयारी करने का सुझाव दिया।

बैठक में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रियगौतम, निकाय डीपीएम जसलीन कौर, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल, अमित तोमर सहित सभी सफाई निरीक्षक तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम आफिसर पामीश, उमंग के मयंक पाण्डेय आदि शामिल रहे।