कॉलोनियों की सडक़ों पर कोई अवैध स्पीड ब्रेकर न बनाए: नगरायुक्त
- सहारनपुर में नगर निगम में जनसुनवाई करते नगरायुक्त संजय चैहान।
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चैहान ने निर्माण विभाग को निर्देश दिए है कि कॉलोनियों की मुख्य सडक़ों पर कोई व्यक्ति अपनी मनमर्जी से स्पीड ब्रेकर न बनाने पाये, और किसी कॉलोनी में कोई बिना अनुमति अवैध रुप से ऐसा करता है तो उसे तुरंत तुड़वा दे। उन्होंने दिल्ली रोड स्थित आशीर्वाद कॉलोनी में सडक़ पर अवैध रुप से बनाये गए स्पीड ब्रेकर की शिकायत पर उक्त आदेश दिए।
आज जनसुनवाई में आयी पांच शिकायतों में से एक शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में वार्ड 32 खान आलमपुरा निवासी लक्की ने गली नंबर तीन में नालियों की साफ सफाई कराये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को मौके पर भेजकर नालियों की साफ सफाई करायी गयी।
वार्ड 27 भगवती कॉलोनी निवासी सुरेश ने महाराजा गार्डन कॉलोनी से अतिक्रमण हटवाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए। वार्ड संख्या 42 नुमाईश कैंप निवासी विनोद ने नुमाईश कैंप कब्रिस्तान के सामने चल रही अवैध डेरी को बंद कराने के लिए दरखास्त दी। नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा।
इसके अलावा वार्ड 50 कोर्ट रोड के रमेश यादव ने दीवानी तिराहे स्थित दुकानों के सामने नाले की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह तथा महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।