सडक़ों पर गंदगी न फैलने दें: नगरायुक्त

सडक़ों पर गंदगी न फैलने दें: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में ईद की तैयारियों के लिए बैठक को संबोधित करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह।

सहारनपुर [24CN] । नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने महानगर के सभी सफाई निरीक्षकों व सफाई नायकों को निर्देश दिए हैं कि सडक़ों पर किसी भी तरह की गंदगी न फैलने दें और इस बात का ध्यान रखें कि जो अपशिष्ट इधर से उधर जाये वह खुले रेहड़ों या गाडिय़ों में न जाकर ढक कर जाना चाहिए। ईद उल अजहा की तैयारियों को लेकर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निगम में सफाई निरीक्षकों व सफाई नायकों को संबोधित करते हुए ये निर्देश दिए। परस्पर सद्भाव के माहौल में ईद का त्यौहार हमें मनाना है। उन्होंने सफाई नायकों को गंदगी के प्रति सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि जितने सतर्क हम रहेंगे उतनी ही अच्छी सेवा हम दे पायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में सफाई के अलावा सुबह ही चूना व मेलाथियान आदि का छिडक़ाव करा दें। शहर में कहीं भी संवेदनशील महौल न बनने पाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई जानवर किसी अपशिष्ट को खींचकर किसी धार्मिक स्थल की ओर न ले जाएं।

उन्होंने सघन बस्तियों में धर्मस्थलों के निकट एक-एक सफाई कर्मी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। वे खुद भी भ्रमण कर शहर की सफाई का जायजा लेते रहेंगे। नगरायुक्त ने कहा कि बारिश की स्थिति में और अधिक मेहनत करनी होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां कहीं से भी जल भराव की शिकायत मिले, तुरंत वहाँ गाड़ी लेकर पहुंचे और नाले व नालियों को साफ करायें। उन्होंने कहा कि लोगों को लगना चाहिए कि नगर निगम सेवा भाव से काम कर रहा है और जनता को सुविधाएं देने और उनकी समस्याओं के निदान के प्रति तत्पर है। नगरायुक्त ने सफाई निरीक्षकों व सफाई नायकों को सिविल डिफेंस के वार्डन और क्षेत्रों में नियुक्त विशेष पुलिस अधिकारियों व पार्षदों से सहयोग लेने का भी सुझाव दिया। बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर व चंद्रपाल, महेश राणा, सुधाकर, आशीष, नत्थीलाल, नीरज, मनोज, आनंद, राजबीर सिंह, आदि के अलावा बड़ी संख्या में सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।

Jamia Tibbia