डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का दायरा बढ़ायें: नगरायुक्त
- नगर निगम में जनसुनवाई करते नगरायुक्त संजय चौहान
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने महानगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का दायरा बढ़ाते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की मलिन बस्तियों, पिछडे़ इलाकों एवं शहर की तंग गलियों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की चुनौती को स्वीकारते हुए अधिकारी पूरे मनोयोग से काम करें। शहर का कोई प्रतिष्ठान और कोई मकान कूड़ा कलेक्शन से छूटने न पाये। नगरायुक्त ने यह निर्देश जनसुनवाई में आयी सफाई सम्बंधी शिकायतों के संदर्भ में दिए। जनसुनवाई में आई आठ शिकायतों में से सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
वार्ड संख्या 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी रमेश सैनी ने कॉलोनी की गली नंबर तीन में नाली व मकान के पास से कूडे़ की साफ सफाई कराने, वार्ड संख्या 63 राजपूत कॉलोनी के नसीब खां ने उस्मानिया मस्जिद वाली गली में नालियों की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 22 मातागढ़ के अमन कुमार ने मातागढ़ की गली नंबर चार में नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व सफाई मित्रों को भेजकर उक्त क्षेत्रों में सफाई कार्य कराते हुए समस्याओं का निस्तारण करा दिया। नगरायुक्त ने वार्ड 22 निवासी सईद अहमद के प्रार्थना पत्र पर बाबा लालदास रोड स्थित दरगाह हाजीशाह कमाल के बराबर वाली गली में सफाई व कूड़ा उठान के लिए क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा वार्ड 55 मिशन कंपाउण्ड निवासी आयुष मित्तल ने अपने घर के सामने से अतिक्रमण हटाने, वार्ड 49 निवासी प्रियंका ने पुराना चिलकाना बस स्टैण्ड पर देसी शराब के ठेके के सामने अवैध रुप से लगी ठेली को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अतिक्रमण प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार व मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।