अतिक्रमण हटाने में विरोध करने वालों पर एफआईआर कराएँ: नगरायुक्त

अतिक्रमण हटाने में विरोध करने वालों पर एफआईआर कराएँ: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई करते नगरायुक्त संजय चैहान

सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चैहान ने प्रवर्तन दल व अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिए है कि यदि बार-बार समझाने के बाद भी कोई अतिक्रमण नहीं हटाता है तो उसे सख्ती के साथ हटाएं और विरोध करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।

नगरायुक्त ने जनसुनवाई के दौरान हकीकत नगर में अतिक्रमण हटाने के सम्बंध में दिए गए निर्देशों की जानकारी लेते हुए यह निर्देश दिए। वार्ड संख्या 6 वर्धमान कॉलोनी में चम्मच की फैक्ट्री के पास अतिक्रमण हटाने तथा वार्ड संख्या 8 शंकलापुरी रोड पर नगर निगम की सम्पत्ति पर बनी अवैध दुकानों को ध्वस्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतों पर भी नगरायुक्त ने  प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। आज जनसुनवाई में कुल छह शिकायतें आयी जिनमें से सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। वार्ड संख्या 39 इंदिरा कॉलोनी निवासी अमरजीत सिंह ने कॉलानी की सरदार वाली गली में प्लाट में पडे कूडे की साफ सफाई कराने, वार्ड संख्या 28 जनकनगर निवासी प्रमोद कुमार ने कॉलोनी में नालियों की सफाई कराने तथा वार्डसंख्या 6 वर्धमान कालोनी निवासी रमेश चंद सैनी ने गैस गोदाम के पास नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए।

जिस पर नगरायुक्त ने उक्त सभी मामलों में क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को भेजकर तुरंत सफाई कराते हुए शिकायतों का निस्तारण कराया। इसके अलावा वार्ड 24 गोविन्द नगर निवासी सुधीर नामदेव ने अवैध रुप से चल रही पशु डेयरी को बंद कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर नगरायुक्त ने पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।  जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार तथा अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार