ढमोला घाटों का पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण करें: नगरायुक्त

ढमोला घाटों का पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण करें: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में ढमोला का निरीक्षण करते नगरायुक्त शिपू गिरि।

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने अधिकारियों के साथ आज सुबह विश्वकर्मा चैक के निकट ढमोला नदी में बनाये जा रहे घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण विभाग द्वारा डाले गए जीओ नेट व पाइपों का भी निरीक्षण किया और कार्य पर संतोष जताया। नगरायुक्त ने घाटों पर पानी को शोधित करने वाले सुंदर पौधे लगाकर घाटों का सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए।

नगरायुक्त शिपू गिरि आज सुबह मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह के साथ विश्वकर्मा चैक के निकट ढमोला नदी पर पहुंचे और नदी को गहरा व चैड़ा करने के लिए पोकलेन मशीनों से निकाली जा रही शिल्ट कार्य का निरीक्षण किया।

मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने नगरायुक्त को बताया कि तीन पोकलेन लगातार शिल्ट निकालने तथा मिट्टी को एकत्रित कर नदी के किनारों पर कच्चे घाट बनाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शिल्ट निकलने से पानी का बहाव तेज होगा।

मुख्य अभियंता ने बताया कि नदी व घाटों के किनारों को कटाव से सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए जीओ नैट बिछाया गया है तथा आवश्यकतानुसार कुछ पाइप भी डाले गए है। नगरायुक्त ने कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए घाटों पर पानी को शोधित व प्रदूषण कम करने वाले ऐसे पौधे लगाने के निर्देश दिए जो छोटे आकार में हो। उन्होंने कहा कि इससे घाटों का भी सौंदर्यीकरण हो सकेगा।


Leave a Reply