नगरायुक्त ने रात दस बजे कडक़ड़ाती ठंड में किया रैन बसेरों का निरीक्षण

नगरायुक्त ने रात दस बजे कडक़ड़ाती ठंड में किया रैन बसेरों का निरीक्षण
  • सहारनपुर में रैन बसेरो का निरीक्षण करते नगरायुक्त शिपू गिरि।

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरी ने सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड के बीच रात दस बजे के बाद रैन बसेरों का निरीक्षण किया और विभिन्न स्थानों पर निगम द्वारा जलवाये जा रहे अलावों का जाजया लिया। उन्होंने रैन बसेरों व अलाव की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

नगरायुक्त शिपू गिरि ने कडक़ड़ाती सर्दी में रात दस बजे के बाद नगर निगम द्वारा संचालित शहर के सभी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। जनमंच परिसर स्थित स्थायी व अस्थायी रैन बसेरे में तो व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली, लेकिन स्टेशन के बाहर अस्थायी रैन बसेरे में व्यवस्थाएं ठीक न पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और रैन बसेरे की व्यवस्था देख रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अस्थायी रैन बसेरे में नीचे पुआल बिछाने और वहां अलाव के लिए पर्याप्त लकडिय़ों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

नगर निगम द्वारा सडक़ पर खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले बेघर लोगों को रैन बसेरो तक लाने के लिए चलायी जा रही ई-रिक्शाओं का पूरी तरह मूवमेंट रखने पर जोर देते हुए नगरायुक्त ने कहा कि जो लोग नशा कर रहे हैं या मानसिक रुप से कमजोर है उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजे और यदि कोई अवांछित तत्व मिलता है तो पुलिस विभाग को सूचित करें। उन्होंने शहर में जलवाये जा रहे अलावों का भी जायजा लिया। नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को उक्त व्यवस्थाओं की लगातार मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए।