चार समस्याओं का नगरायुक्त ने कराया तत्काल निस्तारण

चार समस्याओं का नगरायुक्त ने कराया तत्काल निस्तारण
  • सहारनपुर में नगर निगम में जनसुनवाई करते नगरायुक्त शिपू गिरि व अन्य अधिकारी।

सहारनपुर। नगर निगम में जनसुनवाई करते हुए नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज सफाई सम्बंधी तीन व झाडिय़ों की कटाई-छंटाई सम्बंधी एक समस्या का तत्काल निस्तारण करा दिया। बाकि समस्याओं के लिए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान वार्ड 34 डेरा इलाहीपुरा के बिलाल ने नालियों की साफ-सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नालियों में गोबर बहाये जाने से नालियों में पानी ठहर गया है जिसके कारण काफी गंदगी हो रही है।

इस पर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर इलाहीपुरा की उक्त नालियों की सफाई कराते हुए समस्या का समाधान करा दिया। वार्ड 7 रांघड़ों का पुल निवासी अहमद खां ने बंद पड़ी नालियों की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 32 मौहल्ला अंसारियान निवासी लियाकत जैदी ने मौहल्ले की गलियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सम्बंधित क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व सफाई मित्रों को भेजकर सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड 13 नानकपुरम के प्रवीन कुमार ने कॉलोनी में पार्क की बाउण्ड्री के पास उगी झाडिय़ों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर उद्यान विभाग के कर्मचारियों को भेजकर समस्या का समाधान करा दिया गया।

उक्त समस्याओं के अतिरिक्त वार्ड 4 महादेव नगर निवासी ज्ञानेंद्र सिंह ने कॉलोनी के पार्क में अवैध निर्माण रोकने के लिए, इसी वार्ड के आईटीसी रोड निवासी विजय कुमार ने कॉलोनी में पानी की बंद पड़ी पाइप लाईन को खुलवाने, वार्ड 23 भगतसिंह चैक निवासी रामकुमार ने भगतसिंह चैक से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव व मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त जेपी यादव व बिकास धर दुबे, मुुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा तथा अधिशासी अभियंता जल वी बी सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।