नगरपालिका के दावो की खुली पोल

नगरपालिका के दावो की खुली पोल
  • नगर में लगे कुडे ढेर खोल रही सफाई व्यवस्था की पोल

देवबंद [24CN] : एक तरफ नगर पालिका नगर में साफ सफाई कराने को लेकर दावे कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ नगर के मोहल्लों में सड़कों किनारे लगे कूड़े के ढ़ेर पालिका के दावों की पोल खोल रहे हैं। गंदगी पड़ी होने से लोग तरह तरह की बीमारियां अपनी चपेट में ले रही हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना से जंग जीतने को शहर से लेकर देहात तक हर दिन सैनिटाइजेशन के साथ ही सफाई अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन नगर में सफाई व्यवस्था पर कोई खास तवज्जों नहीं दी जा रही है। सड़कों किनारे रखे जाने वाले डस्टबिन केवल कागजों में ही रखे दिखाई दे रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है की डस्टबिन न रखे जाने की वजह से कूड़े के ढ़ेर सड़कों पर पड़े हैं और इससे लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जबकि लोग पहले से ही कोरोना की वजह से दहशतजदा हैं। वहींए पालिका के सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार का कहना है की हर दिन सुबह के समय सफाई कर्मचारी सड़कों पर पड़ा कूड़ा उठा लेते हैं। बड़ी गाड़ी मोहल्लों में न जाने की वजह से वहां डस्टबिन नहीं रखे जा सके। सरकार भी डस्टबिन लैस व्यवस्था पर जोर दे रही है।