मुनव्वर ने आईआईटी खडकपुर मे एमएससी पीएचडी मे दाखिला लेकर क्षेत्र का मान बढाया

मुनव्वर ने आईआईटी खडकपुर मे एमएससी पीएचडी मे दाखिला लेकर क्षेत्र का मान बढाया
फोटो मौ0 मुनव्वर

नकुड 7 जुलाई इंद्रेश। नगर के मौहल्ला बंजारान निवासी मौहम्मद मुनव्वर का आईआईटी खडकपुर में एमएससी पीएचडी के लिये चयन हुआ है। उनकी इस कामयाबी से उनके परिवार मे खुशी है।

मौहम्मद मुनव्वर ने दीनी तालीम मदरसा इस्लामिया रशीदिया से प्राप्त की। दीनी तालिम मे हिफज के बाद बुनियादी शिक्षा मे दाखिला लियां । कस्बे से उच्च प्राथमिक शिक्षा के बाद हाई स्कूल की शिक्षा खतौली के फलत से पूरी की ।जिसके बाद बारवी की शिक्षा नकुड से लेने के बाद स्नातक की शिक्षा सहारनपुर रोड स्थित एचआईटी से पूरी की। इसके बाद दिल्ली मे रहकर आईआईटी जेम की तैयारी की। आईआईटी जेम 2025 मे उन्होंने 718 वी रेंक हांिसल कर खडकपुर आईआईटी में एमएससी पीएचडी संयुक्त मे उनका चयन हुआ है ।

मुनव्वर अकील अहमद के पुत्र है। जो मूल रूप से अघ्याना गांव के रहने वाले है तथा काफी दिनो से उनका पूरा परिवार नगर मे गंगोह बाईपास पर रहता है। उनकी इस सफलता से परिवार मे खुशी का माहौल है। मुनव्वर के दादा हाजी शकील अहमद सेवा निवृत फौजी है। मुनव्वर का कहना है कि उन्हे अपने परिवार व शिक्षको से अनुशासन के साथ पढाई करने का हौंसला मिला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *