मुलायम सिंह यादव की तबीयत नाजुक, जानें क्या है डॉक्टरों का अपडेट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम के डॉक्टरों ने उनकी तबीयत को लेकर ताजा बुलेटिन जारी किया है. मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर स्थिति है और वो अब भी लाइफ सेविंग ड्रग्स पर हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम आईसीयू में एडमिट मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रही है.
मुलायम सिंह की तबीयत खराब होने की वजह से अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समेत पूरा परिवार अभी दिल्ली में ही मौजूद है. अखिलेश यादव ने गुरुवार को कर्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार और सब लोग दुआ करें. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह की तबीयत खराब चल रही है.