मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देगी BSP, मायावती ने किया भीम राजभर के नाम का ऐलान

मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देगी BSP, मायावती ने किया भीम राजभर के नाम का ऐलान
  • यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को अहम ऐलान किया है. मायावती ने कहा है कि आगामी चुनाव में बीएसपी मुख्तार अंसारी सहित किसी माफिया को टिकट नहीं देगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने कहा है कि वह चुनाव में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देंगी. उन्होंने मऊ विधानसभा सीट से बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. मायावती ने कहा कि ‘कोशिश होगी कि किसी भी बाहुबली या माफिया को पार्टी से चुनाव नहीं लड़ाया जाए.’ शुक्रवार को मायावती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दो दिन पहले ही मायवती ने लखनऊ में बड़ा सम्मेलन आयोजित किया था.

Jamia Tibbia