जनता के आशीर्वाद की बदौलत ही हुई उनकी जीत: मुकेश

सहारनपुर [24CN]। नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि नकुड़ विधानसभा सीट पर उनकी जीत का श्रेय जनता व मां भगवती के आशीर्वाद को है। उन्होंने कहा कि नकुड़ विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मुकेश चौधरी आज जनता रोड स्थित सेंट्रल वेयरहाऊस में मतगणना के बाद अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नकुड़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ उन्हें विधायक चुना है, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता व भाजपा सरकारों द्वारा कराए गए विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के बल पर ही उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने जा रही है जो जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी।