मुकेश चौधरी को किया जा सकता है मंत्रिमंडल में शामिल

मुकेश चौधरी को किया जा सकता है मंत्रिमंडल में शामिल
विधायक मुकेश चौधरी

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद नए मंत्रिमंडल को लेकर राजनीतिक हलकों में सहारनपुर से योगी व मोदी को चुनाव लडऩे की चुनौती देने वाले पूर्व मंत्री डा. धर्मसिंह सैनी को धूल चटाने वाले नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मुकेश चौधरी को मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं गूंज रही हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद योगी मंत्रिमंडल में आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे डा. धर्मसिंह सैनी ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सुर में सुर मिलाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पिछड़ों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए भाजपा को अलविदा कहकर सपा का दामन थाम लिया था तथा समाजवादी पार्टी के टिकट पर नकुड़ विधानसभा सीट से ताल ठोंकते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी थी कि यदि मोदी-योगी भी उनके सामने आकर चुनाव लड़ लें, वे भी उसे नहीं हरा सकते।

इस कारण नकुड़ विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई थी। यही कारण रहा था कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में दो बार पहुंचकर जनसभाओं को सम्बोधित किया। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरसावा में भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी के समर्थन में जनसभा कर अपनी बिरादरी के मतों को साधने का काम किया था। साथ ही आजाद समाज पार्टी कांशीराम के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे डा. सोनू कुमार सैनी को भी भाजपा के पाले में लाने में सफल रहे थे। उधर नकुड़ विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी की व्यवहार कुशलता व सर्वसमाज के लोगों के साथ मधुर सम्बंधों के चलते मुकेश चौधरी मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती देने वाले डा. धर्मसिंह सैनी को हराने में कामयाब हो गए थे। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भाजपा के टिकट पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गुर्जर मतदाताओं को साधने के लिए योगी मंत्रिमंडल के किसी एक गुर्जर विधायक को शामिल किया जाएगा जिस कारण मुकेश चौधरी के योगी मंत्रिमंडल शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि जिस तरह से उन्होंने डा. धर्मसिंह सैनी को चार बार का विधायक व मंत्री होने के बाद पटकनी दी है उसके चलते योगी आदित्यनाथ के दरबार में नवनिर्वाचित विधायक मुकेश चौधरी का कद बढ़ा है। इस कारण उन्हें पुरस्कार स्वरूप मंत्री पद सौंपा जा सकता है।