मेले भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण घटक – मुकेश चौधरी

नकुड 20 मार्च इंद्रेश। विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण घटक हैं । प्यारे जी महाराज के दरबार मे हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती हैं ।
विधायक मुकेश चौधरी समीपवर्ती ग्राम रणदेवा में प्यारे जी महाराज के वार्षिक मेले के उदघाटन के मौके पर उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रणदेवा की पवित्र भूमि ने देश की आजादी मे अपनी भूमिका निभायी है। उन्होंने सभी ग्रामीणो से मंदिर की पवित्रता बनाये रखने की अपील की। विधायक ने प्यारे जी महाराज के मंिदर मे दर्शन कर पूजा अर्चना की।
इससे पूर्व विधायक मुकेश चौधरी ने मेले का उदघाटन किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता पवनसिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष सुंदर फौजी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सजंय प्रधान, सुधील कुमार , विजयपाल, सतीश,मा0 छोटेसिंह, जगपालसिंह, रविंद्र प्रजापति, बिजेंद्र चैयरमैन, उदयचैधरी, सत्यकुमार, सुरेंद्र कोरी, मनीष चैयरमैन, नरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।