मुफ्ती असद कासमी बने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव

मुफ्ती असद कासमी बने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव
  • मुफ्ती असद कासमी को मनोनयन पत्र सौपते अनीस  राजा।

देवबंद [24CN]। मुलायम सिह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीस राजा ने मुफ्ती असद कासमी जो स्वतन्त्रता सेनानी शैखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन देवबंदी रहमतुल्लाह खानकाह के मुत्वल्ली हैँ मुफ्ती असद कासमी को प्रदेश सचिव मनोनीत किया।  अपनी नियुक्ति पर मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि संगठन ने उन्हे जो जिम्मदारी सौंपी है उसका वह कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वाहन करेगें तथा सपा को मजबूत करने के लिये प्रदेश में मेहनत व निष्ठा के साथ काम करेंगें।

Jamia Tibbia