नगर निगम में शामिल 32 गांवों को शत-प्रतिशत नगरीय विद्युत आपूर्ति 30 सितम्बर तक करें सुनिश्चित – सांसद

नगर निगम में शामिल 32 गांवों को शत-प्रतिशत नगरीय विद्युत आपूर्ति 30 सितम्बर तक करें सुनिश्चित – सांसद

जर्जर तार एवं टूटे हुए विद्युत पोल प्राथमिकता के आधार पर बदलवाएं

विद्युत विभाग समस्याओं का निस्तारण कर आम जनता को कराए ंनिर्बाध बिजली आपूर्ति

पुरानी कालोनियों में विद्युतीकरण के लिए सर्वे करने के दिये निर्देश

सहारनपुर । सांसद श्री हाजी फजलुर्रहमान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक से पूर्व उपस्थित सभी ने दिवंगत विद्युत विभाग के जेई स्वर्गीय श्री प्रमोद कुमार के लिए 02 मिनट का मौनधारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

बैठक में माननीय सांसद ने बिजली विभाग को प्रत्येक ट्रांसफार्मर का लोड अससमेंट करने, खराब ट्रांसफार्मर बदलने एवं अन्य शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करके आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और लो वोल्टेज जैसी समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर निगम में शामिल हुए 32 गांवों को नगरीय विद्युत आपूर्ति उपलपब्ध कराने के संबंध में मुख्य अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि 12 गांवों में नगरीय विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गयी है। शेष 20 गांवों में कार्य प्रगति पर है जो 30 सितम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। माननीय सांसद ने निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। इसमें कोई लापरवाही न हो। इसके अलावा उन्होने इन 32 गांवों तथा नगर क्षेत्र की बाहरी कालोनियों में जर्जर व लटके तारों एवं टूटे व झुके विद्यतु पोल को शीघ्र बदलने व सही कराने के निर्देश दिए।
हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि शहर की कमेला कालोनी में आवास योजना के तहत बने मकानों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने विद्युतीकरण करने के लिए पुरानी कालोनियों का निरीक्षण कर वहां रहने वाले लोगों की संख्या, विद्युत कनेक्शन की संख्या, सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यों हेतु एक रिपोर्ट बनाकर समिति द्वारा प्रस्ताव को तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।

विधायक श्री राजीव गुम्बर ने इंदिरा गांधी कालानी पेपर मिल रोड व राकेश सिनेमा के पास इन्द्रा कैम्प कालोनी में घर के उपर से जा रही 11 केवी लाईन हटवाने एवं जर्जर तार बदलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

विधायक आशू मलिक ने बिजली कटौती, शटडाउन, ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोडिंग, लो वोल्टेज, गलत विद्युत बिल की समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारों एवं विद्युत पोल को बदलने के लिए किये गये कार्यों की रिपार्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा।

एमएलसी श्री शाहनवाज खान ने हरपाल ग्राम में आ रही विद्युत समस्याओं से अवगत कराया जिस पर मा0 अध्यक्ष ने मुख्य अभियंता को यथाशीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता श्री ए0के0अत्रेय ने जनपदवासियों से अपने घरों में सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की अपील की। उन्होने कहा कि घरो में एमसीवी लगाने के साथ ही हर 06 माह के अंतराल पर जांच करायी जाए कि घर में कहीं पर विद्युत तार कटे न हों। घर बनाते समय यह देखा जाए कि घरों के छज्जे ज्यादा बाहर न निकले जिससे विद्युत खम्बों एवं तारों से उचित दूरी बनी रहे।

जिला अनुश्रवण एवं समन्वय समिति के सदस्य श्री विपिन जैन ने शहरी क्षेत्र में खुमरान पुल, जैन बाग, अम्बाला रोड सहित अन्य फीडर पर दिन में बार-बार ट्रिपिंग की समस्या उठाई। जिस पर माननीय सांसद जी ने सभी फीडर के प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर टीपीएमओ लगाने के निर्देश दिए ताकि समस्या का निस्तारण किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


विडियों समाचार