MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने ली मंत्री पद की शपथ

MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने ली मंत्री पद की शपथ

भोपाल । रविवार को विधायक गोविंद सिंह राजपूत और तुलसीराम सिलावट को राज्यपाल आनंदी बेन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है। दोनों ही विधायक राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रियों को शपथ दिलाई जाने के बाद एमपी हाई कोर्ट में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को पद की शपथ दिलाई जाएगी।

साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद कमल नाथ सरकार में दोनों को मंत्री पद पर थे। इसके बाद मार्च में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद शिवराज सरकार बनी। उस दौरान भी भी दोनों मंत्री रहे, लेकिन विधानसभा उपचुनाव से पहले गैर विधायक के रूप में छह महीने का कार्यकाल पूरा होने के कारण 21 अक्टूबर को दोनों को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। मंत्रिमंडल में फिलहाल 4 पद और खाली हैं।

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार शपथ ग्रहण समारोह को लेकर काफी गोपनीयता बरत रही है। दरअसल, 28 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2020 तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को कोरोना काल के चलते टाल दिया गया था। अब सरकार को अंदेशा है कि कहीं ये आरोप ना लगे कि सत्र ना करने के लिए कोरोना का तर्क दिया गया, जबकि शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई खतरा नजर नहीं आया। शनिवार रात तक अटकलों का दौर जारी रहा। शुक्रवार को सूचना जारी कर सिर्फ मुख्य न्यायाधीश के शपथ कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी। वहीं, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की लेकर तैयारियां चलती रहीं, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई।


विडियों समाचार