प्रेस फोटोग्राफर शहजाद उस्मानी के निधन से शोक’

प्रेस फोटोग्राफर शहजाद उस्मानी के निधन से शोक’
  • युवा प्रेस फोटोग्राफर शहजाद उस्मानी का अक्समात हृदयगति रुकने से शनिवार को निधन हो गया है  उनके निधन से सभी पत्रकारों मे शोक की लहर दौड गई।

देवबंद [24CN] : शुक्रवार को युवा प्रेस फोटोग्राफर शहजाद उस्मानी की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हे निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से गम्भीर स्थिति को देखते हुए शहजाद को उनके परिजन ऋषिकेश एम्स लेकर चले मगर रुड़की मे इनकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर वही प्राईवेट चिकित्सक को दिखाया गया, जहां उन्होने अन्तिम सांस ली, उनके निधन की सूचना से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई और अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लग गया।

रविवार की सुबह दस बजे दिवंगत पत्रकार के जनाजे की नमाज दारुल उलूम के अहाता ए मोलसरी में दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने अदा कराई। जिसके बाद आबदी कब्रिस्तान में हजारों नम आंखों के साथ उन्हें सपुर्दे खाक कर दिया गया। उनके जनाजे में दारुल उलूम वक्फ के नायब मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, प्रसिद्ध शायर डा. नवाज देवबंदी, पूर्व विधायक माविया अली, जामिया तिब्बिया के सचिव डा. अनवर सईद, प्रशासन डा. अख्तर सईद, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज सिंघल, व्यापारी नेता अजय सिंघल बिटटू, सभासद प्रतिनिध अजय गांधी, हारिस सैयद, पालिकापध्यक्ष प्रतिनिधि जमाल अंसारी, पूर्व सभासद अय्यूब बेग, सपा नेता सिकंदर गोड, नसीम अख्तर शाह कैसर, वजाहत शाह, ताहिर हसन शिबली, अंसार मसूदी, सभासद शराफत मलिक, किसान नेता भगत सिंह वर्मा, मा. मुमताज, जर्रार बेग, तौफीक अहमद जग्गी, राव मुर्शरफ अली, शहाब नबी सिद्दीकी, दिलशाद चार्ली, डा. शमीम देवबंदी, नसीम अंसारी एड., सलीम कुरैशी, हारून काजमी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढे >> Mann ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने बताई अपनी सबसे बड़ी कमी, आप भी जानिए (24city.news)


विडियों समाचार