ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
  • सहारनपुर में दुर्घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व एकत्र भीड़।

सहारनपुर [24CN] । थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत मुजफ्फरनगर रोड पर अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से एक बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव भलस्वा निवासी 50 वर्षीय मांगेराम अपनी बाइक संख्या यूपी-11बीडी-8535 से कस्बा गागलहेड़ी के मुजफ्फरनगर रोड स्थित यूपीआई बैंक में किसी काम से आया था। बैंक से काम निपटाकर जैसे ही वह अपने गांव भलस्वा के जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे मांगेराम गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मांगेराम को अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मांगेराम की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मांगेराम की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है तथा तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।