शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में आज छात्र-छात्राओं के लिए ‘मोटीवेशनल स्पीक‘ का आयोजन किया गया
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में आज छात्र-छात्राओं के लिए ‘मोटीवेशनल स्पीक‘ का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘‘माई लाइफ माई ड्रीम‘‘। इसके अन्तर्गत शोभित विश्वविद्यालय में युवा आई0ए0एस0 श्री हिमांशु नागपाल को आमंत्रित किया था। जो कि वर्तमान एस0डी0एम0 नकुड़ के पद पर कार्यरत है। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ0 गुंजन अग्रवाल ने की और स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत सिंह कुलसचिव डाॅ0 महीपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। आज के समारोह के वक्ता युवा आई0ए0एस0 श्री हिमांशु नागपाल का स्वागत कुलपति महोदय ने गुलदस्ता भेंट कर किया। तत्पश्चात् डाॅ0 दिव्या प्रकाश ने उपस्थित जनसमूह को गंगोह एवं शोभित विश्वविद्यालय से परिचित कराया।
उन्होनें अपने सम्बोधन में शोभित विश्वविद्यालय की सम्पूर्ण यात्रा का वर्णन किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डिजिटल माध्यमों पर भी किया गया। युवा आई0ए0एस0 श्री हिमांशु नागपाल ने अपने सम्बोधन के आरम्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत सिंह का आभार व्यक्त किया कि उन्होनें उन्हे छात्र-छात्राओं से रूबरू होनें का अवसर प्रदान किया। तत्पश्चात् उन्होनें छात्रों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होनें बताया आई0ए0एस0 या अन्य किसी प्रशासनिक सेवा अथवा पुलिस सेवा में आकर राष्ट्र की सेवा करना किसी भी युवा का सपना हो सकता है। इस सपने को साकार करने के लिए किसी भी तरह की विशेष योग्यता अथवा असाधारण क्षमता का होना आवश्यक नही है, अपितु इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक महत्वाकांक्षी युवा को समय का सही प्रंबधन, संयमित जीवनशैली एवं अनुशासित दिनचर्या का पालन करना चाहिए।
उन्होनें यह भी बताया कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए प्रारम्भिक स्तर पर कोचिंग करना आवश्यक नही है। आप सैल्फ स्टडी के माध्यम से भी तैयारी कर सकते हों। उन्होनें आगें बताया कि इस परीक्षा के तीन भाग होतें हैं। प्रथम भाग प्रारम्भिक परीक्षा, द्वितीय मुख्य परीक्षा और तीसरा भाग साक्षात्कार होता है। उन्होनें जिज्ञासु छात्र-छात्राओं के प्रशनों का भी उत्तर दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डाॅ0 प्रशांत कुमार ने किया। कार्यक्रम के अन्त में आई0ए0एस0 हिमाश्ंाुु नागपाल को विवि की तरफ से शाॅल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विवि के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।