मोटिवेशन से होते हैं कठिन कार्य भी आसान
सहारनपुर [24CN] । पुरातन विद्यार्थी संघ के सचिव व शिक्षक अमरीश कुमार ने कहा कि मोटिवेशन से हम जीवन में कठिन से कठिन कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुरातन विद्यार्थियों द्वारा किया गया मोटिवेशन वर्तमान विद्यार्थियों के लिए संजीवनी का काम करता है। शिक्षक अमरीश कुमार आज खेड़ा मुगल स्थित बनारसी दास इंटर कालेज में पुरातन विद्यार्थियों के साथ आयोजित विद्यालय के शिक्षकों की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पुरातन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर वर्तमान छात्र-छात्राओं को कठिन मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पुरातन विद्यार्थी जब भी छुट्टियों में घर आएं तो विद्यालय के लिए समय अवश्य निकालें तथा विद्यार्थियों के मंच से अपने सकारात्मक अनुभव साझा करें। पुरातन विद्यार्थियों अमित, अंकित खरे, अनूप सिंह, कपिल, मंजीत, ऋतु, सचिन, सोविंद, रघुवीर धीमान, आशीष वर्मा, पोपिन व दिग्विजय आदि ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक एवं जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत करते रहने के लिए अपने सुझाव साझा किए। विद्यालय के शि़क्षक सतेंद्र चौहान, रीता रानी, दिनेश कुमार, बालेंद्र कुमार, अंकुर राजपूत, विजयपाल सिंह, ममता, पूनम, शालू, अमित आदि ने सभी पुरातन विद्यार्थियों का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. अजय गुप्ता व संचालन शिक्षक अमरीश कुमार ने किया।