काल को नियंत्रित करती हैं मां कालरात्रि: कालेंद्रानंद

- सहारनपुर में मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
सहारनपुर। स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि मां कालरात्रि ही काल को नियंत्रित करती हैं। स्वामी कालेंद्रानंद महाराज राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में नवरात्रि महोत्सव में सप्तम कालरात्रि पूजा अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व नवरात्रि महोत्सव पूजा सप्तम नवरात्रि को मां कालरात्रि की विधिवत पूजा की गई और अष्टधातु काली माता की मूर्ति का गंगाजल एवं पंचामृत से महा स्नान किया गया।
मां भगवती महाकाली का लाल कुमकुम एवं चंदन से काली सहस्त्रनाम स्तोत्र से महा अभिषेक किया गया और मां भगवती का श्रंगार कर पंचमेवा का भोग लगाया गया और आरती उतारी गई। मां भगवती कालरात्रि की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा मां कालरात्रि ब्रह्म शक्ति हैं जो सृष्टि का सृजन पालन एवं संहार करती हैं, मां भगवती महाकाली रूप में काल को नियंत्रित करती है और जन-जन का कल्याण करती हैं।
महाराज श्री ने कहा मां कालरात्रि की पूजा सात्विक आधार पर विधिपूर्वक करने से सभी मनोरथों की प्राप्ति होती है। मां भगवती आदि शक्ति कालरात्रि मन वांछित फल देने वाली है। इस अवसर पर रमेश चंद्र शर्मा, राजेंद्र धीमान, अश्विनी काम्बोज, मनीष गुप्ता, शुभम राय, राकेश राय, वर्षा, किरण, बबली, राजबाला, सुचेता, कमला, प्रभा, रीना सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।