मां फायरिंग हो रही है… बाद में फोन करूंगा, और चंद मिनट बाद शहीद हो गया जवान

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। उत्तराखंड के दो लाल हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह की शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है। शहादत देने से पहले गंगोलीहाट के शंकर सिंह ने अपनी मां से बात करते हुए  कहा था कि फायरिंग शुरू हो गई है, बाद में फोन करूंगा…।

गंगोलीहाट के नाली गांव निवासी शंकर सिंह शुक्रवार को भी रोज की तरह अपनी मां से बात कर रहे थे। बात करते-करते उन्होंने कहा कि मां अभी फायरिंग शुरू हो गई है बाद में फोन करूंगा। इसके बाद फोन कट गया। शहीद जवान शंकर सिंह के अपनी मां से फोन पर कहे गए ये आखिरी शब्द थे।

शहादत की सूचना मिलते ही शहीद जवानों के गांव-घर में कोहराम मच गया। बता दें कि सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शंकर सिंह के दादा भवान सिंह द्वितीय विश्व युद्ध लड़े थे। शंकर सिंह के पिता ने भी सेना को ही चुना और राष्ट्रीय राइफल में भर्ती हुए थे। पिता और दादा के नक्शेकदम पर शंकर सिंह और उनके छोटे भाई नवीन सिंह ने भी देश सेवा को ही लक्ष्य बनाया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे