मां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की मौत; कमरे से मिले जहर के 10 पैकेट

मां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की मौत; कमरे से मिले जहर के 10 पैकेट

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने वालों में एक महिला और उसके चार बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पांचों ने जहर खाकर जान दी है। जिस कमरे से पांचों के शव बरामद किए गए हैं, वहां से जहर के 10 पैकेट भी मिले हैं। इनमें से 8 पैकेट जहर का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिंक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

पति से चल रहा था विवाद

शहर के अनिरुद्ध रेजिडेंसी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मां किरण ने अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार, किरण का अपने पति से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह बच्चों के साथ अलग फ्लैट में रह रही थी। जब फ्लैट से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

सड़ गए थे पांचों शव 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य भयावह था। पांचों शव बुरी तरह सड़ चुके थे। पुलिस को मौके से जहर के 10 पैकेट मिले, जिनमें से 8 का उपयोग किया गया था। दुर्गंध इतनी अधिक थी कि पुलिस को अंदर जाने से पहले अगरबत्ती और इत्र छिड़कना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।