मस्जिद सर्वे, बुलडोजर एक्शन और फिर खोदाई में निकली मूर्तियां… संभल में 22 दिन बाद बड़े एक्शन की तैयारी में प्रशासन

मस्जिद सर्वे, बुलडोजर एक्शन और फिर खोदाई में निकली मूर्तियां… संभल में 22 दिन बाद बड़े एक्शन की तैयारी में प्रशासन
संभल। पहले मस्जिद का सर्वे, फिर हिंसा, इसके बाद बिजली चेकिंग और अतिक्रमण विरोधी अभियान, 46 वर्ष बाद मंदिर का खुलना और अब कुआं की खोदाई में मूर्तियों का मिलना यह सब 22 दिन का घटनाक्रम है। शहर के पल-पल बदलते हालात के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने अब संवेदनशील क्षेत्र में थाना बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए स्वंय पुलिस अधीक्षक ने कुछ स्थानों का निरीक्षण भी किया है।शहर की जामा मस्जिद में मंदिर का दावा पेश किए जाने के बाद दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ तो विरोध में भीड़ उग्र हो गई और लाख समझाने के बाद भी पीछे नहीं हटी। पुलिस को निशाना बनाते हुए जमकर पथराव व फायरिंग की गई आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई। इस हिंसा में चार लोगों की जान चली गई।

जुमे की नमाज को लेकर बरती जा रही विशेष सतर्कता

उपद्रव के बाद शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इसको देखते हुए कई थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी, आरआरएफ, आरएएफ की तैनाती करने पड़ी जिले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडल स्तरीय अफसरों को भी मौजूद रहना पड़ा। जुमा की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई।

अभी हालात कुछ सामान्य हुए ही थे कि बिजली चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसमें चंद दिन के अंदर ही सैकड़ों बिजली चोर पकड़े गए। इनमें शहर की चार मस्जिदों के अलावा मदरसे में भी बिजली चोरी पकड़ी गई। यही नहीं मस्जिदों से ही आसपास के लोगों को बिजली दिया जाना सामने आया। दो दिन के अंदर ही लगभग सौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कराए गए।

अफसरों ने खुलवाया दशकों से बंद पड़ा मंदिर

इसी अभियान के चलते दशकों से बंद पड़े मंदिर के बारे में अफसरों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच कर देख और ताला खुलवाया गया तो मुर्तियां नजर आईं। पुलिस अधिकारियों ने इसकी सफाई कराने के बाद पूजा अर्चना शुरू कराई। इसके साथ ही मंदिर के पास स्थित कुआं पर भी अवैध रूप से कब्जा पाया गया। इसकी खोदाई शुरू कराई तो सोमवार को इसमें भी कई दशक पुरानी मूर्तियां निकल आईं। अब शहर में बिजली चेकिंग के साथ ही अतिक्रमण पर बुलडोजर भी शुरू हो गया।

सांसद के आवास के पास बनाया जाएगा नया थाना

24 नवंबर से अब तक सुरक्षा बलों पर लाखों रुपया खर्च हो चुका है। हर दिन बदलते हालात और संवेदनशील स्थिति को देखते पुलिस प्रशासन यहां नया थाना बनाने का निर्णय लिया है। यह थाना सांसद के आवास वाले मुहल्ला दीपा सराय और उससे सटे खग्गू सराय इलाके में बनाया जाना है। इसके लिए नगर पालिका या बक्फ खाली पड़ी जमीन की तलाश की जा रही है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने स्वंय भी कुछ स्थानों का निरीक्षण किया। अब इसके लिए तहसील व नगर पालिका के साथ ही बक्फ बोर्ड के कागजात तलाश जा रहे हैं। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही यहां थाने का निर्माण कराया जाएगा।

एसपी संभल, कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया

 

खग्गू सराय, दीपा सराय और मिंया सराय आदि मुहल्ले संवेदनशील की श्रेणी में होने के कारण यहां थाने का निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए जमीन देखी जा रही है। भूमि मिलते ही इस पर थाने की इमारत का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके परमीशन के लिए प्रदेश स्तर पर संपर्क किया गया है।


विडियों समाचार