सहारनपुर: कोविड-19 से हारे कोरोना वारियर्स, सरकारी व निजी अस्पतालों के सौ से ज्यादा कर्मी संक्रमित
कोरोना ने अब वारियर्स पर ही वार करना शुरू कर दिया है। जनपद में सरकारी और निजी अस्पतालों के करीब सौ स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें कई चिकित्सक भी हैं। ऐसे में संबंधित अस्पतालों में चिकित्सा सेवा प्रभावित हो रही है। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों में भय की भी स्थिति है। हालांकि अभी तक सभी स्वास्थ्य कर्मी स्वस्थ होकर लौट रहे हैं।
देवबंद में एक निजी अस्पताल में करीब डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव मिले। इनमें चिकित्सक भी शामिल रहे। इसके बाद एक सीएचसी प्रभारी और उनकी पत्नी संक्रमित मिली। इसके बाद एक सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी संक्रमित हुए।
बुधवार को भी चार अन्य निजी अस्पतालों के आठ लोग संक्रमित मिले हैं। लगातार संक्रमित हो रहे स्वास्थ्यकर्मियों की वजह से संबंधित अस्पतालों को बार-बार 24 घंटे के लिए सील करना पड़ रहा है। इस कारण मरीज भी उक्त संबंधित अस्पतालों में जाना बंद हो गए हैं।
स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण को लेकर भय है। उधर, सीएमओ डॉ. बीएस सोढी ने बताया कि सभी अस्पतालों को सावधानी बरतने के निर्देश पहले से दिए हैं। चूंकि स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।