सौ से अधिक किसान दिल्ली रवाना

- सहारनपुर में नागल से दिल्ली के लिए रवाना होते किसान।
नागल [24CN] । कृषि कानून वापसी को लेकर बीते करीब 40 दिनों से किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में सोमवार को भी नागल से सौ से अधिक किसान आंदोलन में शामिल होने को गाजीपुर बॉर्डर को रवाना हुए। किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने कहा कि सोमवार को किसान व सरकार के मंत्रियों के साथ कृषि कानून को लेकर वार्ता होगी। यदि सरकार ने किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया तो आगे की रणनीति राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा तथा किसान कृषि बिल वापस लिए जाने तक किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे। इससे पूर्व किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के दल में रघुवीर सिंह, मनीष आमकी, जयपाल प्रधान, गुड्डू खेड़ा, इमरान प्रधान, सुमित, अमित मुखिया, विवेक पुंडीर, डॉ रणदीप सिंह, अक्षय चौहान, सोराज राणा, सतीश राणा, पोटन चौधरी, जिले सिंह, सुरेंद्र काम्बोज, नवाब सिंह, मूसा प्रधान, अकरम आदि शामिल रहे।
