सौ से ज्यादा कुर्की नोटिस चस्पा, आधा दर्जन दुकानें सील

सौ से ज्यादा कुर्की नोटिस चस्पा, आधा दर्जन दुकानें सील
  • सहारनपुर में बकाया ना देने पर पेपर मिल रोड पर दुकान सील करते नगर निगम के अधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। नगर निगम ने हाउस टैक्स के बकायादारों पर वसूली के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सौ से अधिक दुकानों पर कुर्की नोटिस चस्पा किये है और आधा दर्जन दुकानें सील कर दी। इस दौरान कार्रवाई के बाद तथा शहर में लगाये गए शिविरों के माध्यम से करीब 25 लाख रुपये की वसूली की गयी है।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर निगम के राजस्व अधिकारियों, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी के नेतृत्व में दो दिनों में खत्ताखेड़ी, रेंच का पुल, नीम वाली मस्जिद के पास और पेपर मिल रोड आदि क्षेत्रों में सौ से अधिक बकायादारों के भवनों पर कुर्की के नोटिस चस्पा किये हैं और आधा दर्जन दुकानों को सील किया है। सील व कुर्की नोटिस की कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा है। कार्रवाई करने के बाद अनेक लोगों ने चौक के माध्यम से बकाया जमा कराया है तो कुछ लोगों ने निगम पहुंचकर कैश काउंटर तथा गृहकर वसूली कैंपों पर नकद राशि जमा करायी है।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि निगम बकायादारों के खिलाफ अब टैक्स वसूली के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में कार्रवाई और सख्त कर दी जायेगी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कार्रवाई के दौरान तथा शहर के नेहरु मार्किट, शारदा नगर, पैरामाउंट कॉलोनी व नीम वाली मस्जिद के पास लगाये गए शिविर के माध्यम से करीब 25 लाख की वसूली की गयी है। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक सुधीर शर्मा, विनय शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा नरेश, हेमराज, प्यार सिंह, शिव कुमार, नवाबुद्दीन, प्रवीण, जगपाल, विक्रम, रणदीप तथा आर आई विकास, टीसी रविन्द्र आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia