निःशुल्क नेत्र जांच एवं दन्त जांच शिविर में 600 से ज्यादा अधिवक्ताओं की जांच
- सहारनपुर में शिविर में आंखों की जांच कराते अधिवक्ता।
सहारनपुर। रोटरी क्लब सहारनपुर कोन्टीनेन्टल एवं सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं दन्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सको द्वारा 600 से ज्यादा अधिवक्ताओं की जांच कर उन्हें परामर्श कर निशुल्क दवाई वितरित की।
निःशुल्क नेत्र जांच एवं दन्त जांच शिविर का शुभारंभ जिला जज श्रीमती बबीता रानी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर शिविर लगाकर अधिवक्ताओं को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाता है। उन्होंने अध्यक्ष राजीव गुप्ता व महासचिव निशांत त्यागी से आह्वान किया कि वो आगे भी इस तरह के कैम्प लगाते रहे, ताकि अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिल सके।
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया की आगे भी इस तरह के कैम्प लगाए जाएंगे ताकि अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऐश्वर्या ने अधिवक्ताओं को नेत्रों की जांच कर 300 से ज्यादा लोगों को चश्मे का नंबर बढ़ने की सलाह दी गई। इस दोरान विशंभर सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह, अभय सैनी, अमरीश पुंडीर, राहुल त्यागी, जमाल साबरी, संदीप पुंडीर, विपिन खटाना, जयवीर सिंह, सौरभ जैन, रमन गुप्ता, नितिन शर्मा,ब्रिजपाल, उदय जैन, अनीता शर्मा, जुबेर अली, फैसल नसीम, संदीप पवार, राव खालिद, नितिन कौशिक आदि मौजूद रहे इसके अलावा रोटरी क्लब कॉन्टिनेंटल से रोटेरियन राजपाल सिंह, अनिल मदान, तपेश ममगई, चमन सिंह मौजूद रहे।