वोटरों को बांटने को लाई गई शराब पकड़ी, 400 से अधिक पव्वे बरामद

  • पुलिस ने चेकिंग के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया, एक आल्टो कार भी जब्त

देवबंद [24CN] : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने अलग अलग स्थानों से सात लोगों को 400 से अधिक देसी शराब के पव्वों सहित गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक आल्टो कार भी जब्त की है।

मंगलवार को पुलिस ने खेड़ामुगल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार से ६६८ देसी शराब के पव्वे तथा करीब डेढ़ किलो डोडा बरामद किया है। पुलिस ने सुनहेटी खड़खड़ी गांव निवासी अवतार, डांकोवाली निवासी संजीव और मनोज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी आल्टो कार भी जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए शराब लाई जा रही थी। वहीं, पुलिस ने जोला डिडौली गांव निवासी विनित कुमार और साहब सिंह को ९० पव्वे देसी शराब तथा डांकोवाली गांव निवासी मुजम्मिल और आरिफ को देसी शराब के ४५ पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया है।