किसानों का दिल्ली जाने का सिलसिला जारी 200 से अधिक किसानों ने किया दिल्ली कूच

- दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जाते किसान
नागल [24CN] : सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक के खिलाफ चल रहे दिल्ली में आंदोलन में शामिल होने को किसानों का सिलसिला लगातार जारी है, गुरुवार को भी नागल क्षेत्र से 200 से अधिक किसानों ने करीब चार दर्जन कारों में सवार होकर भाकियू (टिकैत) के जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में दिल्ली कूच किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए काले कानून के खिलाफ देशभर के किसान संगठन लामबंद हैं, यदि शीघ्र ही इस काले कानून को सरकार ने वापस न लिया तो देश भर में उग्र आंदोलन होगा, उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी से कम कीमत पर खरीद को अपराध घोषित करने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहने की लिखित गारंटी देने आदि जैसी अन्य प्रमुख मांगों को नहीं मानती तब तक किसान पीछे नहीं हटेगा।
जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी नीतियां किसान विरोधी है अब किसान जागरूक हो चुका है सरकार के गलत फैसलों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
इस दौरान मौजूद किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुमित गांगनोली, इमरान प्रधान, मनीष आमकी, भूपेंद्र त्यागी, बलबीर सिंह, भाग सिंह, गुड्डू व प्रमिल चौधरी आदि रहे।