25 से शुरू होगी दिल्ली में मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना, 17 लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा

25 से शुरू होगी दिल्ली में मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना, 17 लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा

नई दिल्ली । दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी वाली मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना की शुरुआत सीमापुरी के 100 घरों से होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 25 मार्च से इसकी शुरुआत करेंगे। इस बारे में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने विभाग के अधिकारियों से दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड और दिल्ली स्टेट कंज्यूमर कोआपरेटिव स्टोर लिमिटेड को सीमापुरी सर्कल में 100 घरों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने इससे संबंधित एक्शन टेकन रिपोर्ट भी तीन दिनों के भीतर मांगी है।

आदेश में कहा गया है कि विभाग एवं उक्त एजेंसियां लाभार्थियों को मिलने वाले राशन की मात्रा, उनका पता एवं संपर्क नंबर आदि भी सुनिश्चित कर लिया जाये ताकि इनके घर पर राशन पहुंचाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के 17 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को घर पर राशन डिलीवरी देने की घोषणा की है। हालांकि यह योजना सीएम के विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली और बल्लीमरान क्षेत्र में अप्रैल में शुरु होगी। खाद्य आपूर्ति विभाग ने दिल्ली को 70 सर्कल में बांट रखा है जिसके बाद धीरे-धीरे सभी सर्कल में इसकी शुरुआत होगी। सरकार राशन की होम डिलीवरी में गेहूं की जगह आटा देगी। इसकी पिसाई का खर्च राशन कार्ड धारक को उठाना पड़ेगा।

वहीं, राशन की होम डिलीवरी का शुल्क कितना होगा। यह कौन देगा अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। राशन के गोदाम से लेकर राशन कार्ड धारक के घर तक जिस वाहन से डिलीवरी की जाएगी। उसे जीपीएस के जरिए ट्रैक किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने 26 जनवरी को घोषणा की थी कि मार्च से इसकी शुरुआत की जाएगी।


विडियों समाचार