सावधान! देश में फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के केस, 24 घंटे में 22000 से अधिक नए मामले

सावधान! देश में फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के केस, 24 घंटे में 22000 से अधिक नए मामले

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार दूसरे दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,854 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,85,561 पहुंच गई है। इस दौरान 126 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 1,58,189 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,226 हो गई है और अब तक कुल 1,09,38,146 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 96.92 प्रतिशत है, जबकि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत पर बनी हुई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार, भारत में 10 मार्च तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 42 लाख 58 हजार 293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,78,414 सैंपल बुधवार को टेस्ट किए गए।


विडियों समाचार