अधिक से अधिक रोगियों को खोजकर किया जाएगा टीबी रोग मुक्त

- सहारनपुर में कार्यशाला का फोल्डर जारी करते चिकित्सा अधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश जैन ने कहा कि देश को टीबी रोग से मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक रोगियों को खोजकर जनपद को टीबी रोग से मुक्त किए जाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। डा. राजेश जैन आज जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को 2025 तक टीबी रोग से मुक्त किए जाने को चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद में अभी तक 32945 टीबी संभावित रोगियों की बलगम की जांच की गयी है, जिसमें 3668 बलगम धनात्मक पाये गये थे, जिनका उपचार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष द क्लांक इज टिकिंग सोच के अंतर्गत जनवरी माह में टीबी हारेगा देश जीतेगा से इस वर्ष से अधिक टीबी के मरीज ढूंढने का कार्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष कोरोना महामारी के चलते यह कार्य प्रभावित हो रहा था। इस वर्ष अधिक से अधिक रोगियों को खोजकर जनपद को टीबी रोग से मुक्त किए जाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में जिले में 32945 टीबी संभावित लोगों के बलगम की जांच की गयी थी, जिसमें 3668 बलगम धनात्मक पाये गये थे। इसके अतिरिक्त क्लीनिक डायगनोज एवं फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य अंगों के एवं एमडीआर रोगी मिलाकर 9475 टीबी मरीजों का उपचार किया गया। इस प्रकार कोरोना महामारी के चलते 2020 में 20707 टीबी संभावित लोगों के बलगम की जांच की गयी और 3184 बलगम धनात्मक पाये गये थे। इनके अलावा क्लीनिक डायगनोज फेफडो के अलावा शरीर के अन्य अंगों एवं एमडीआर रोगी मिलाकर 7474 टीबी के मरीजों का उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद के चार स्थानों पर सीबी नॉट मशीन एवं 12 स्थान पर टूनॉट मशीन की शुरूआत की गयी है जिससे कि टीबी रोगियों को खोजने में मदद मिल सकें। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विक्रम सिंह पुंडीर, डॉ. ओ. पी. गुप्ता, डा. संजय यादव, डा. धर्मवीर, जिला क्षय रोग केन्द्र के डा. अखिल टंडन, डा. आशीष कुमार, डा. के. पी. श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, एम. पी. सिंह चावला, ओमप्रकाश, परमिन्दर कुमार, अरविंद कुमार शर्मा, आशीष कुमार, आशुतोष शर्मा, संजीत सिंह, संजय, अभिषेक आदि मौजूद रहे।