प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्रों को किया जाए लाभान्वित

सहारनपुर । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पंकज कुमार ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभों को अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के उददेश्य से 31 जुलाई तक एक विशेष जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गर्भावस्था की प्रारम्भिक अवस्था में महिलाओं को समय से योजना का लाभ प्राप्त हो, जिससे उनकी पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके तथा कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रहे। योजना के तहत प्रथम किश्त 3000 रूपये, द्वितीय किश्त 2000 रूपये एवं तृतीय किश्त के रूप में 6000 रूपये देने का प्राविधान है।

श्री पंकज कुमार ने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारीयों, मुख्य सेविकाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करते हुये व्यापक प्रचार-प्रसार करें, एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों को योजना से आक्षादित करें।