वादी के खाते से उड़ाई धनराशि को कराया वापस
- सहारनपुर में वादी को ट्रांजक्शन सम्बंधी कागज सौंपते साइबर सैल के अधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । साइबर क्राइम थाना सहारनपुर परिक्षेत्र की टीम ने वादी के खाते से 50 हजार रूपए निकालने के मामले में खाते से हुई ट्रांजक्शन को ट्रेस करते हुए वादी की सम्पूर्ण धनराशि उसके खाते में वापस जमा कराने में सफलता हासिल कर ली।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी अभिषेक चावला पुत्र भारत भूषण निवासी बसंत विहार सहारनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके कहा था कि मैं आपका कस्टूमर बात कर रहा हूं। मुझे आपके पेटीएम खाते में पैसे डालने हैं।
जिस पर वादी से क्यूआर कोड स्केन करने को कहा। जैसे ही वादी क्यूआर कोड स्केन किया तो उसके खाते से 50 हजार रूपए निकल गए। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम थाने में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक चावला के खाते से हुए अवैध ट्रांजक्शन को ट्रेस करते हुए वादी की सम्पूर्ण धनराशि 50 हजार रूपए उसके खाते में वापस कराने में सफलता हासिल कर ली।