जानकी धाम मंदिर में मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

जानकी धाम मंदिर में मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
  • सहारनपुर में श्री पार्श्वनाथ भगवान को निर्वाण लड्डू अर्पण करते श्रद्धालु।

सहारनपुर। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायत मंदिर, में श्री पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण लाडू बड़े हर्षोल्लास और आस्तिक भाव से मनाया गया। इस अवसर पर साधु सेवा समिति, कमला नगर मेरठ के सौजन्य से भव्य आयोजन किया गया। जानकी धाम स्थित मंदिर में आयोजित कार्यक्रम श्री पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण लड्डू अपर्ण  किया गया। इस कार्यक्रम में दीपेश जैन मेरठ, प्रमोद जैन सहारनपुर, अनुपम जैन सहारनपुर सहित अनेक गणमान्य जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित कुमार जैन समाजसेवी मेरठ रहे, जबकि राजीव जैन अध्यक्ष जैन सभा सहारनपुर ने निर्वाण लाडू समर्पित किया। इस दौरान वी. के. जैन एवं श्रीमती सुरीला जैन द्वारा महाआरती की गई। मुकेश जैन, भव्य जैन, विनय कुमार जैन, सुनील जैन, चिन्मय जैन, मधुर जैन, धर्मेन्द्र जैन आदि भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महोत्सव के पश्चात साधु सेवा समिति कमला नगर मेरठ द्वारा भव्य शांतिधारा एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने आत्मिक आनंद प्राप्त किया।

Jamia Tibbia