नगर के दिंगबर जैन मंदिर मे मनाया गया मोक्ष कल्याणक उत्सव

नगर के दिंगबर जैन मंदिर मे मनाया गया मोक्ष कल्याणक उत्सव
  • जैन मंदिर मे उपस्थित जैन समाज के अग्रणी व्यक्ति

नकुड [इंद्रेश]। नगर के अतिश्य क्षेत्र मे स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक उत्सव श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओ ने मंदिर में निर्वाण लडडु भी चढाया।

शुक्रवार को नगर के जैन चैक स्थित भगवान आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मोक्षकल्याणक पर्व के मौके पर श्रद्धालुओ ने पूजा अर्चना की । इस मौके पर मंदिर में निर्वाण लडडु चढाया गया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड लगी रही। इस मौके पर प0 बिजेंद्र जैन ने कविवर संतलाल की कृत संतविलास ग्रंथ बांटा गया।

इस अवसर पर जैन समाज के संरक्षक नमीसागर जैन, प्रीतम प्रसाद जैन, संदीप जैन, आलोक जैन, राजेश जैन राजु, रजनीश जैन अभिषेक जैन, पंकज जैन, संजीव जैन, मुकेश जैन, राजीव जैन, सुनील जैन, मनोज जैन, संयम जैन, उमेश जैन आदि उपस्थित रहे।