IND vs SA: हार के बाद फ्लाइट लेट होने पर झल्लाए मोहम्मद सिराज, ट्वीट कर लोगों को दे दी ये सलाह
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 408 रनों से जीत हासिल करने के साथ ये सीरीज 2-0 से अपने नाम की। वहीं इस मुकाबले के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जिसके पीछे का कारण कुछ अलग है। सिराज जो गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, उन्होंने मुकाबला खत्म होने बाद अपने घर हैदराबाद जाने का फैसला लिया, जिसके लिए उन्हें एअर इंडिया की फ्लाइट से रवाना होना था, लेकिन फ्लाइट में लगातार देरी के बाद सिराज काफी भड़के हुए नजर आए और उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया।
मैं सच में किसी को भी इस उड़ान से यात्रा करने की सलाह नहीं दूंगा
मोहम्मद सिराज ने गुवाहाटी से हैदराबाद जाने के लिए एअर इंडिया की फ्लाइट IX 2884 से रवाना होने का फैसला लिया था, जिसे शाम 7:25 पर उड़ान भरनी थी। हालांकि फ्लाइट अपने तय पर नहीं उड़ी और उसमें लगातार देरी देखने को मिली, जब चार घंटे बीत गए तो उसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपने गुस्से को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जाहिर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान संख्या IX 2884 को 7:25 पर उड़ान भरनी थी। मगर एयरलाइन की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है और बार-बार संपर्क करने के बावजूद उन्होंने बिना किसी उचित कारण के उड़ान में देरी की है। यह सच में काफी निराशाजनक है और प्रत्येक यात्री जानना चाह रहा है कि उड़ान 4 घंटे देरी से है और अभी भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। इसके चलते हम यहां फंस गए हैं। मैं वास्तव में किसी को भी इस उड़ान से यात्रा करने की सलाह नहीं दूंगा। अगर वे कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो।
सिराज के पोस्ट के बाद आया एअर इंडिया का जवाब
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जब फ्लाइट में हो रही देरी को लेकर अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया तो उसके बाद एअर इंडिया का भी जवाब आया जिसमें उन्होंने जानकारी की कि उनकी फ्लाइट IX 2884 जिसे गुवाहाटी से हैदराबाद जाना था उसे ऑपरेशनल वजहों के चलते कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि टीम इंडिया को अब 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें मोहम्मद सिराज स्क्वाड का हिस्सा नहीं है।
