दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस पथराव कर रहे थे मोहम्मद लतीफ और मोहम्मद सईम, आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म

कानुपर में चंदारी रेलवे स्टेशन के निकट नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। नशे में धुत इन अपराधियों ने ट्रेन के तीन डिब्बों की खिड़कियों को नुकसान पहुँचाया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सेंट्रल स्टेशन पोस्ट और क्राइम विंग की टीम ने अपराधियों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। संदिग्धों ने पुष्टि की है कि घटना के दौरान वे नशे में थे।
पथराव कर रहे थे मोहम्मद लतीफ और मोहम्मद सईम
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान श्याम निवासी मोहम्मद लतीफ और सुजातगंज निवासी मोहम्मद सईम के रूप में की गई है जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है और दावा किया कि घटना के समय आरोपी काफी नशे में थे।
राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना
सहायक सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) विवेक वर्मा ने बताया कि मंगलवार को राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना मिली जिससे ट्रेन के एसी श्रेणी के तीन डिब्बे- बी-2, बी-5 और बी-6 की खिड़कियों के शीशे टूट गए। वर्मा ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर और गहन अभियान के बाद लतीफ और सईम को पकड़ लिया जिन्होंने शराब के नशे में ट्रेन पर पथराव करने का जुर्म कबूला।
अधिकारी इन आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगा रहे
उन्होंने बताया कि अधिकारी इन आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगा रहे हैं और साथ ही पथराव की अन्य घटनाओं में भी इनके संलिप्त का पता लगा रहे हैं। आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि इस घटना के मद्देनजर, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, हाल के महीनों में कानपुर सेंट्रल और चंदारी के बीच ट्रेनों पर पथराव की कई घटनाएं दर्ज की गई हैं।