‘राजीव गांधी के शुरू किए काम को मोदी जी पूरा कर रहे हैं’, ओवैसी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस में बताया कांग्रेस का भी रोल

‘राजीव गांधी के शुरू किए काम को मोदी जी पूरा कर रहे हैं’, ओवैसी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस में बताया कांग्रेस का भी रोल
  • एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की भाजपा और आरएसएस के बराबर भूमिका थी

हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की भाजपा और आरएसएस की तरह बराबर की भूमिका थी।

ओवैसी ने कांग्रेस और भाजपा को एक समान बताते हुए कहा,

कांग्रेस और भाजपा दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं। अब हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे। जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाएं। यह ‘राम-श्याम’ की अच्छी जोड़ी होगी।

ओवैसी ने राजीव गांधी के कार्यकाल पर साधा निशाना

ओवैसी ने कहा कि जब बाबरी मस्जिद को बंद कर दिया गया और पूजा की इजाजत दी गई उस वक्त देश और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के समय ही बाबरी मस्जिद के ताले धोखे से खोले गए। उस समय मुस्लिम पक्ष को बुलाया तक नहीं गया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस से किया सवाल

ओवैसी ने कांग्रेस से सवाल किया कि आप लोग धर्म निरपेक्ष को लेकर क्यों झूठा चेहरा लोगों के बीच पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में सिखों पर अत्याचार हो रहा था, तब क्या कांग्रेस को नहीं पता था कि रकाबगंज गुरुद्वारों में क्या हो रहा है।

ओवैसी के आरोपों पर क्या बोले कमलनाथ?

वहीं, इस पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा, मुझे जो कुछ कहना था, मैं कह चुका हूं। राम मंदिर देश के हर व्यक्ति का है।

तेलंगाना में नौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ओवैसी

असदुद्दीन ने कहा कि एआईएमआईएम तेलंगाना विधानसभा चुनाव में नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


विडियों समाचार