मो. मुजम्मिल बने लोजपा जिलाध्यक्ष

- सहारनपुर में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को नियुक्ति पत्र सौंपते दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव
सहारनपुर [24CN]। लोक जनशक्ति पार्टी को जनपद में मजबूत बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी व दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव दीपक जाटव ने वरिष्ठ नेता मो. मुजम्मिल को जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की तथा नियुक्ति पत्र सौंपकर पार्टी को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने व पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी दीपक जाटव ने मो. मुजम्मिल को जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा करते हुए बताया कि मो. मुजम्मिल के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और सभी बूथों पर धीरे-धीरे अपने कार्यकर्ता खड़े करेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा अपना परचम लहराया जा सके। इस दौरान मो. हबीब, मो. कैफ, मो. मुजफ्फर, तसलीम, जावेद, कमाल, अनवर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।