मनरेगा लोकपाल सुनीता चौधरी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

सहारनपुर [24CN] । मनरेगा लोकपाल सुनीता चौधरी ने शिवालिक पहाडिय़ों में रहने वाले मुस्लिम गुर्जर समुदाय के लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को जिलाधिकारी व शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि मनरेगा लोकपाल सुनीता चौधरी को शिवालिक पहाडिय़ों में रहने वाले मुस्लिम गुर्जर समुदाय के लोगों को मनरेगा योजना के तहत काम न देने की शिकायत मिली थी। इस पर आज उन्होंने शिवालिक पहाडिय़ों के किनारे बसे मोहंड, फतेहपुर पेलो आदि गांवों में पहुंचकर मुस्लिम गुर्जर समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इन गांवों में अधिकतर मुस्लिम गुर्जर समुदाय के लोग ही निवास करते हैं जिनके जीवनयापन का साधन केवल मवेशियों से प्राप्त दूध ही है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा योजना में सरकार प्राथमिकता के आधार पर गरीब लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराती है लेकिन सचिव व ग्राम प्रधान की उदासीनता के कारण हम मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना से वंचित हैं।

उन्होंने लोकपाल सुनीता चौधरी को बताया कि हमारे घरों में शौचालय का निर्माण भी नहीं कराया गया है। हम समाज की मुख्य धारा से बिल्कुल कटे हुए हैं। कम्बल वितरण के नाम पर शासन से हमें कुछ भी नहीं मिल पाया है। जबकि सरकार अन्य गांवों में निवास करने वाले गरीब लोगों को सर्दी के समय में कम्बल मुहैया कराती है। उन्होंने लोकपाल सुनीता चौधरी से अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी व शासन स्तर तक पहुंचाने की मांग की।


विडियों समाचार