सहारनपुर। MLC Chunav 2022 एमएलसी चुनाव (सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र) के लिए सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में शनिवार 9 अप्रैल को 22 स्थानों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सहारनपुर जनपद में 10, मुजफ्फरनगर जनपद में सात और शामली जनपद में पांच स्थानों पर वोट डाले जाएंगे। संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने बताया कि सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है।
पोलिंग पार्टियां रवाना
मंडल के तीनों जिलों में 22 स्थानों पर वोट डाले जाएंगे। सहारनपुर जनपद में दस स्थानों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। सहारनपुर जनपद से 10 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। मुजफ्फरनगर से सात पार्टियां और शामली जनपद से पांच पार्टियां रवाना की जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, सीडीओ विजय कुमार, एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी आदि अधिकारी मौजूद रहे
9 को सुबह 8 बजे से डलेंगे वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल को मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम को चार बजे तक होगा। 12 अप्रैल को मतगणना होगी तथा 16 से पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा। एमएलसी चुनाव में 5115 निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करेंगे। इस चुनाव में सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, महापौर, पार्षद, सभासद, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य मतदान करते हैं।
जनपदवार निर्वाचित प्रतिनिधि
सहारनपुर में—–2396
मुजफ्फरनगर—-1824
शामली——–895
मंडल में इन स्थानों पर डाले जाएंगे वोट
रिटर्निंग आफिसर अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद सहारनपुर में स्थित मतदेय स्थल सहारनपुर जिसके मतदाता नगर निगम स्थित स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में मतदान करेंगे। इसके अंतर्गत सहारनपुर नगर निगम, बलियाखेडी क्षेत्र पंचायत, पुंवारका क्षेत्र पंचायत, सहारनपुर जिला पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार साढौली कदीम में स्थित मतदेय स्थल विकास खण्ड कार्यालय सढौली कदीम में बेहट नगर पंचायत एवं सढौली कदीम क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे। मुजफ्फराबाद स्थित विकासखंड कार्यालय मुजफ्फराबाद में मुजफ्फराबाद क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे। देवबंद स्थित मतदेय स्थल ब्लाक कार्यालय में देवबंद नगर पालिका परिषद एवं देवबंद क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे। रामपुर मनिहारान स्थित मतदेय स्थल विकासखंड कार्यालय में रामपुर मनिहारान नगर पंचायत एवं रामपुर मनिहारान क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे।
विकासखंड कार्यालय नानौता में नानौता नगर पंचायत एवं नानौता क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे। मतदेय स्थल विकासखंड कार्यालय नागल में नागल क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे। गंगोह स्थित मतदेय स्थल विकासखंड कार्यालय में तीतरों नगर पंचायत, गंगोह नगरपालिका परिषद, गंगोह क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान करेंगे। नकुड़ स्थित विकासखंड कार्यालय नकुड़ में अम्बेहटा नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद नकुड, नकुड क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे। सरसावा स्थित विकासखंड कार्यालय में सरसावा नगर पालिका परिषद, सरसावा क्षेत्र पंचायत, सुलतानपुर चिलकाना नगर पंचायत के समस्त सदस्य मतदान कर सकेंगे।
एमएलसी चुनाव की मतगणना 12 अप्रैल को होगी
एमएलसी चुनाव (मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022) के मतों की गणना 12 अपै्रल को प्रातः 08ः00 बजे से जेवी जैन डिग्री कालेज में होगी। मतगणना के लिए सात टेबिल लगाई जाएगी जबकि एक टेबिल रिटर्निंग आफिसर के लिए होगी। इस प्रकार प्रत्येक उम्मीदवार को 07 पास जारी किये जायेंगे। सहायक रिटर्निंग आफिसर मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र डा. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि आरओ टेबिल पर स्वयं अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता रहेगा।
उन्होंने समस्त संबंधित उम्मीदवारों को कहा कि वह 10 अपै्रल तक मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए आवेदन निर्धारित प्रपत्र-18 की दो प्रतियों में गणना अभिकर्ता के नाम के सम्मुख टेबिल दर्शाते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराकर मतगणना कक्षों में प्रवेश के लिए पास प्राप्त कर लें। मतगणना अभिकर्ता को एक टेबिल से दूसरे टेबिल पर जाने की अनुमति नहीं होगी।