विधायक ने किया सड़क के नवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ
- सहारनपुर में साइफन में सड़क के नवीनीकरण के कार्य का शुभारम्भ करते विधायक मुकेश चौधरी।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने साखन पुलिया से बुड्ढाखेड़ा-पैरागपुर आदि दर्जनों गांवों को जोडऩे वाले लगभग 5 किलोमीटर मार्ग के नवीनीकरण के कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि नकुड़ विधानसभा का समुचित विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। शीघ्र ही नकुड़ विधानसभा की सभी सड़कें गड्ढामुक्त होंगी। इस दौरान भाजपा के चिलकाना मंडल अध्यक्ष रामनाथ धीमान, निशांक जैन, पंकज सैनी, डा. ओमप्रकाश धीमान, अंकित काम्बोज, रमेश कश्यप, राजू सैनी, महबूब आदि मौजूद रहे।
